
अखाड़ा परिषद की बैठक रद्द
हरिद्वार में आज होने वाली अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् की बैठक संत लालता गिरी के आकस्मिक निधन के बाद रद्द कर दी गई…अब ये बैठक आगामी 30 मार्च को इलाहाबाद में आयोजित की जायेगी… इस बार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद फर्जी शंकराचार्यों को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने फर्जी शंकराचार्यों पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी कुम्भ में किसी भी फ़र्ज़ी शंकराचार्य को न तो प्रवेश करने दिया जायेगा और ना ही उन्हें भूमि आवंटित की जाएगी…उन्होंने कहा कि यदि कोई संत महंत बनकर आता है तभी उन्हें भूमि आवंटित की जाएगी… दरअसल काफी लंबे वक्त से अखाड़ा परिषद् फ़र्ज़ी शंकराचार्यों के खिलाफ बयानबाज़ी करता आया है… लेकिन पहली बार ऐसा लग रहा है कि इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है… वहीं परिषद की इस सख्ती का आनेवाले कुम्भ पर भी असर देखा जा सकता है… इसके साथ ही अखाड़ा परिषद के समक्ष उपस्थित हुए श्रीमहंत विनोद गिरी ने भी आज अखाड़ा परिषद् से लिखित में माफी मांगी… जिसके बाद उनका निलंबन रद्द कर दिया गया… गौरतलब है कि श्रीमहंत विनोद गिरी अच्युतानंद तीर्थ के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें परिषद ने निलंबित कर दिया था….