
अगस्त क्रान्ति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन यानी 9 अगस्त क्रान्ति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक जिला कारागार में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवेंद्र सनवाल ने आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में हरीश रावत ने भी शिरकत की । इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने ऐतिहासिक जेल को धरोहर के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कई क्रांतिकारियों के नाम के शिलापट हटाने पर भी नाराजगी जाहिर की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सनवाल ने देश के वर्तमान हालातों और संप्रदायिकता के बढ़ते खतरों के प्रति सबको आगाह करते हुए और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करने का आहृवान किया।
कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपनी सैन्य परंपरा पर गर्व है और इसका भी गर्व है कि हमारे उत्तराखण्ड के लोगों ने भी स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही उन सभी को बधाई दी जिनके द्वारा हर साल इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।