
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या
रुद्रपुर अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा वार्ड नंबर 1 निवासी परेश सरकार के मकान में 22 वर्षीय सुनील किराएदार के रुप में रहता था। वह सिडकुल में मजदूरी करता था। उसके साथ पीलीभीत पूरनपुर निवासी पंकज सक्सेना भी उसी कमरे में रहता था। पंकज अपने किसी निजी काम से गया था, तो सुनील ने कमरे पर अकेले होने के दौरान अपने अंगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी बीच जब पंकज कमरे में पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था।कई बार दरवाजा खड़खड़ाने के बाद जब कमरा नहीं खुला, तो पंकज को शक हुआ। जैसे ही उसने कमरे की खिड़की से देखा तो उसके होश उड़ गए सुनील ने फ़ासी लगा रखी थी । जिसकी सूचना उसने तुरंत मकान मालिक परेश सरकार को दी। परेश ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। जबकि पुलिस द्वारा सुनील के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर परेश कोई जानकारी नहीं दे पाया। ना ही किसी प्रकार का कागज जो की उसकी पहचान कराये उसके पास था और ना ही उसने सुनील का सत्यापन कराया था। जबकि सत्यापन के नाम पर पुलिस बड़ी-बड़ी बातें बनाती नजर आती है। लेकिन सत्यापन के नाम पर खुली पुलिस की इस पोल पर भी अब बोलना मुश्किल हो गया है। जबकि परेश के अनुसार सुनील उनके यहां विगत 3 माह से निवास कर रहा था। तो क्या ऐसे में उसके द्वारा सत्यापन ना कराना और पुलिस द्वारा तीन माह तक किसी अनजान व्यक्ति का उन्हीं के क्षेत्र में रहना ट्रांज़िट केम्प पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है। सत्यापन की बात पर अब पुलिस परेश सरकार पर कार्रवाई की बात कर रही है ।