
अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से दिया इस्तीफा
अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। बीसीसीआई ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के लिए रवाना हो गई लेकिन कुंबले टीम के साथ नहीं गए। माना जा रहा था कि कोच कुंबले एक-दो दिन बाद वेस्ट इंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया के साथ शामिल हो जाएंगे। कुंबले लंदन में आईसीसी की होने वाले सालाना कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट कमेटी की सदस्य के अध्यक्ष हैसियत से इसमें हिस्सा ले रहे हैं। आईसीसी की कॉन्फ़्रेंस 23 जून तक चलेगी और 23 तारीख को ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दौरे का पहला वनडे मैच खेलेगी। वैसे बतौर कोच कुंबले का कार्यकाल 20 जून को ख़त्म हो गया। इससे पहले चर्चा थी कि बीसीसीआई में कोहली और सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली तथा वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति के बीच हुई बैठक में भारतीय कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि कोच के साथ उनका रिश्ता लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में उनके लिए पद पर बरकरार रहना बेहद मुश्किल हो गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी कप्तान और मुख्य कोच के बीच अधिक संवाद देखने को नहीं मिला था।
अनिल कुंबले जून 2016 में रवि शास्त्री और टॉम मूडी जैसे 57 दिग्गजों को पछाड़कर टीम इंडिया के कोच बने थे। उनका चयन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया था। कुंबले को 1996 में ‘विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ भी चुना जा चुका है। वह भारत के श्रेष्ठ मैच विजेता रहे हैं। माना जा रहा है कि कुंबले और कप्तान कोहली के बीच कोई समझौता नहीं हो सका। ऐसे में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति को नए कोच के लिए जल्दी ही फ़ैसला लेना पड़ेगा। ऐसे में 23 जून से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 5 वनडे और 1 टी20 की सीरीज़ से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति को एक अंतरिम कोच चुनने की ज़रूरत होगी। फ़िलहाल भारतीय क्रिकेट संकट के एक और दौर से गुज़रता दिख रहा है।