अब जनता को नहीं लगाने पड़ेगें डीएम कार्यालय के चक्कर
उधम सिंह नगर जिले के डीएम नीरज खैरवाल ने रुद्रपुर कलक्ट्रेट के एपीजी अब्दुल कलाम सभागार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर हर सोमवार को अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और साथ ही मंगलवार को तहसील कार्यालय में जनता की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा निवारण किया जाएगा। जिले के डीएम खैरवाल ने बताया कि जो लोग दूर दराज से आते हैं उनके लिए भी जिला प्रशासन ने शिकायत निवारण नंबर 05944 – 250250 शुरू किया है। जिससे कि कोई भी परेशानी होने पर जनता इस नंबर पर सपंर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे उनको डीएम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे और उनकी शिकायत दर्ज होकर सीधे विभागीय अधिकारी के पास पहुँच जाएगी। जिससे जल्द ही शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।