
अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई है और 19 से ज्यादा घायल हो गए हैं। कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर समेत शहर के अन्य स्थानों जहां यात्री ठहरे हुए हैं वहाँ कि भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
वहीं, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा के सारे इंतजाम कड़े कर दिया गए हैं। पुलिस के अलावा सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने औचक नाका लगाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। एसएसपी जम्मू सुनील गुप्ता ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के चलते जम्मू में सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर सुरक्षा को पुख्ता कर रही है।
कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया है और सारे सुरक्षा इंतजामों को कड़ा करने के बारे में बात की है | जिन स्थानों पर सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है वहां और मजबूत किया गया है। शहर में प्रवेश करने वाले तवी पुल को सुरक्षाबलों ने सील कर वहां आने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों के साथ इस दौरान सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं |
इसी प्रकार गुज्जर नगर पुल तथा सिदड़ा पुल को भी सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया। वाहन में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। शहर के धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए है। रघुनाथ मंदिर, श्री रणवीरेश्वर मंदिर, काली माता मंदिर बागे बाहु तथा प्रचीन राम मंदिर यहां साधु ठहरे हुए है में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है |
इस हमले के बाद हरिद्वार में की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, कावड़ मेले में कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और साथ ही लोगों को सर्तकता बरतने की हिदायत दी जा रही है | कावड़ मेले मे कई हजार कावड़ो के आने की आशंका जताई जा रही है और इसके चलते खतरे से निपटने के लिए इंतजामों को पुख्ता किया जा रहा है ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके |