अयोध्या पहुंचे श्रीश्री रविशंकर ने महंत नृत्यगोपालदास से की मुलाकात
राम जन्मभूमि के विवाद का हल बातचीत से हल होने की संभावना को लेकर आज अयोध्या पहुंचे आध्यात्म गुरु श्रीश्री रविशंकर ने भरोसा जताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। श्रीश्री रविशंकर अयोध्या के मामले में मध्यस्ता के प्रयास में हैं।
अयोध्या में राम मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि सौदा और संघर्ष नहीं हम तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सौहार्द की बात करेंगे। अयोध्या में सभी के सहयोग से भव्य राम मंदिर बनेगा। रविशंकर ने कहा कि मै कोई फॉर्मूला लेकर अयोध्या नहीं आया। सबसे मिलकर बातचीत होगी। सबकों विश्वास में लेंगे। तरह-तरह के लोग हैं। विश्वास में लेकर ही समाधान होगा।
अयोध्या में राम मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की। उन्होंने नृत्य गोपालदास से बंद कमरे में वार्ता की। मंदिर-मस्जिद विवाद में सुलह की संभावनाओं को तलाशने अयोध्या पहुंचे श्रीश्री रविशंकर ने अयोध्या के दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि सौदा, संघर्ष नहीं, हम सौहार्द की बात करने आए हैं। हमें भारतवासियों को सौहार्द का पैगाम देना पड़ेगा, लेकिन इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों के सहयोग से राम मंदिर भव्य बनेगा और भारत को प्रेम का संदेश मिलेगा। इस दौरान उनहोंने दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अस्पताल का दौरा भी किया। उन्होंने दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अस्पताल में मरीजों का हालचाल लिया। इसके बाद उनका निर्मोही अखाड़ा जाने का कार्यक्रम है। हिंदू पक्षकारों से वह मुलाकात करेंगे। इसके बाद अयोध्या के तोताद्रि मठ में अनुयायियों से मुलाकात करने के बाद राम लला का दर्शन करेंगे। गौरतलब है अयोध्या मसले का बातचीत से हल निकालने को लेकर मध्यस्थता कर रहे श्रीश्री रविशंकर राम जन्मभूमि के तीनों दावेदारों से मुलाकात करेंगे। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद वह मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी और हाजी महबूब से मिलने जाएंगे।
उनकी मुस्लिम पक्षकारों से भी मुलाकात होगी। आज शाम को फैजाबाद के फोब्र्स इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में शरीक होंगे। माना जा रहा है कि आज शाम को वह अपनी मुलाकात का मसौदा भी पेश करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के गौतम विग ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को सुन रहे हैं और मामले पर आम सहमति की कोशिश कर रहे हैं। जिससे कि आपसी सौहार्द्र बना रहे। बातचीत के दौरान दोनों ही पक्ष सकारात्मक हैं। कोशिश है कि दिसंबर में होने वाली सुनवाई शुरू होने से पहले कुछ नतीजा निकले।इससे पहले कल को श्रीश्री रविशंकर ने लखनऊ में सीएम योगी से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मेरे पास इस मसले को हल करने का कोई फॉर्मूला नहीं है। इस मामले पर बातचीत जारी है।