आजकल त्यौहारी सीजन चल रहा है, हर ओर खुशियों की रौनक बिखरी हुई है लेकिन कुछ अराजक तत्व एसे हैं जिन्हे राज्य व देश में अशांती फैलानें में अधिक आनंद आता है। हाल ही में उत्तराखंड राज्य में दीपावली से पहले एक बड़े धमाके का नकाब उतारा गया है, जंहा हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मिला है। अराजक तत्वों द्वारा ट्रेन को धमाके से नुकसान पंहुचाने का मकसद था लेकिन रेलवे कर्मचारियों की तत्काल त्वरित कार्यवाही और स्थानिय पुलिस द्वारा दिखाई तत्परता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखनें की घटना हरिद्वार के पास मोतीचूर रेलवे स्टेशन की है, यही रेलवे लाइन हरिद्वार से देहरादून को जोड़ती है। फिलहाल के लिए हादसा टल चुका है और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने दबोचा घटना का संदिग्ध आरोपी
हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने की घटना को लेकर पुलिस और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है। पुलिस ने संबंधित मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया है, जिसका नाम अशोक है और वह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छानबीन में इस युवक को CCTV में संदिग्ध हालत में ट्रैक पर घूमते हुए देखा गया है, पुलिस ने तुरंत आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है, और उससे पुछताछ अभी जारी है।