हिंदी में विधि की पुस्तकें लिखने के लिए इनको मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
अल्मोड़ा शहर के एस एस जे कैम्पस में प्रतिष्ठित विधि के प्रोफेसर डा. एच डी शर्मा को शिक्षा और विधि के क्षेत्र में हिन्दी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित करने और हिन्दी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए देश का प्रथम राज राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन पुरस्कार दिया गया। इसी खुशी में नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।एच डी शर्मा का कहना है कि व्यक्ति को कभी जीवन में हार नही माननी चाहिए, और विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुरूप विषय का चयन करना चाहिए। उन्होंने हिन्दी में विधि की पुस्तकें निकाली जो प्रतियोगी परीक्षा के युवाओं के लिए बेहद लाभप्रद साबित हुईं।अल्मोड़ा शहर के लिए इस ऐतिहासिक समय पर नगर के सभी जाने – माने लोगों की मौजूदगी में नगरपालिका द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है कि इस सम्मान से यहां के लोगों का हौसला बढ़ेगा, और जो युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जो अधिवक्ता है उनको शर्मा जी की पुस्तकों से काफी लाभ मिलेगा और हिन्दी भाषा को भी बल मिलेगा।