आज है हिंदी पत्रकारिता दिवस
आज के दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है। 30 मई की इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही की थी।वर्तमान समय में पत्रकारिता एक लम्बा सफर तय करते हुए एक व्यापक व्यवसाय का रुप ले चुकी है। हिंदी पत्रकारिता में एक दौर वो भी रहा है जब धन के अभाव में ‘उदन्त मार्तण्ड’ को बन्द करना पड़ा था और एक दौर आज का है जब बहुत-से लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में पैसा लगा रहे हैं। आज यह एक बड़ा कारोबार बन गया है। हिंदी भले ही ना आती हो लेकिन इस क्षेत्र में हर कोई हाथ आजमा रहा है, एक व्यवसायिक रुप धारण करते हुए हिंदी पत्रकारिता आज विज्ञापनों के प्रकाशन का माध्यम बन गई है। लेकिन इन सब के बावजूद आज भी लोगों के दिन शुरुआत अखबार के साथ होती है, और हिंदी के पाठक इसे अपना पूरा समर्थन देते हैं।