
आपसी खूनी संघर्ष के चलते दोनों पक्षों के आठ लोग घायल
चुनावी रंजिश के चलते गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव सोहलपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया ।जिसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर फाइरिंग भी हुई है। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए ,उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गंभीर घायलों में शामिल गाँव का पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पति शाहीन को भी गोली लगी है, जिसका उपचार चल रहा है। गाँव में फिलहाल तनाव है। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती गाँव में कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है और अक्सर इनमें झगडे़ होते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ दोनों पक्षों के लोग खेत में काम कर रहे थे कि अचानक ही किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे और धारदार हथियारों के साथ आमने सामने आ गए और एक दूसरे के लोगों पर जमकर बरस पड़े।
फिलहाल पुलिस कई अलग – अलग पहलुओं को लेकर जांच कर रही है,क्योंकि कुछ प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की खेत में झगड़ा हुआ था। लेकिन प्रधानपति को गोली मारने की बात झूठी है प्रधान पति ने दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए खुद ही गोली मारी होगी ।