
हमेशा की तरह से विवादों में रहने वाला आरआईटी कॉलेज एक बार फिर विवादों की सुर्ख़ियो में है, इस बार मामला फीस या कॉलेज के छात्रों का आपसी विवाद नहीं है बल्कि एक छात्र के लापता होने का है। बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र मृणाल 15 मई से हॉस्टल से लापता हैं। हद तो उस वक़्त हो गई जब पीड़ित के परिजन छात्र के बारे में जानकारी लेने के लिए रुड़की के पुहाना स्थित आरआईटी कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज के चेयरमैन नमन ने लापता छात्र के पिता और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। परिजनों के अनुसार उनके साथ मारपीट भी की गई, परिजनों ने मीडिया को बताया की चेयरमैन ने एक महीने पहले ही मृणाल को चेतावनी दी थी कि तेरा भविष्य बर्बाद कर दूंगा, और 15 मई को मृणाल लापता हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज वाले जानकारी देने के बजाए उल्टा बत्तमीजी और मारपीट कर रहे हैं।
वहीं कॉलेज के प्रबन्धक आर के गुप्ता को 15 मई से कॉलेज से लापता छात्र का नाम भी नहीं मालूम। इतना ही नहीं मीडिया के सामने इन साहब ने सभी बातों से साफ़ इनकार किया। झगड़े फिसाद तो मानो आरआईटी कॉलेज की आदतों में शुमार हो गया है और शायद ये ही वजह है कि कभी छात्रों का आपसी विवाद, कभी कॉलेज स्टाफ से विवाद और कभी छात्रों से फीस का विवाद और अब हॉस्टल छात्र का लापता होना ये बातें एक कॉलेज में होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।