इस नगरपालिका ने कर दिया मेले में गड़बड़झाला
जनता के मनोरंजन के लिये नगर पालिका परिषद् श्रीनगर द्वारा हर साल आयोजित किये जाने वाले वैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है जिसमें पालिका ने इस मेले को आयोजित करने में लाखों रूपये डकार लिए. श्रीनगर नगर पालिका द्वारा वर्ष 2014-15 में आयोजित किये गये वैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में पालिका ने स्टार नाईट समेत विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर दिये जाने वाले मोमेंटो में लाखों रूपये ठिकाने लगा डाले. इस बड़ी गड़बडी का खुलासा आरटीआई के जरिये हुआ है. दरअसल वर्ष 2014 में पालिका द्वारा 150 मोमेंटो खरीदे गये. जिसमें एक मोमेंटो की कीमत लगभग 1307 रूपये दर्शायी गयी वहीं, खरीदे गये प्रति मोमेंटो को पड़ताल करने पर 1 मोमेंटो की कीमत 800 रूपये बतायी गयी. इस तरह से पालिका ने हर मोमेंटों में 507 रूपये ठिकाने लगाते हुए 150 मोमेंटो में 76 हजार 50 रूपये की गड़बड़ी की.
वहीं, जनता के मनोरंजन के लिये इसी साल 9 लाख 50 हजार रूपये में तय की गयी स्टार नाईट में बाहरी कलाकारों को पालिका ने 6 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान चैक से तो कर डाला लेकिन 3 लाख का भुगतान सिर्फ एक ऐसे लैटर पैड में किया गया जिसमें कोई टिन(TIN) नम्बर नहीं है. पालिका के घपले का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमा. 2015 में भी मोमेंटों और स्टार नाईट में फिर लाखों की गड़बड़ी पालिका द्वारा कि गई. इस मामले कि शिकायत अब डीएम पौडी से की गयी है. जिसमें किये गये भ्रष्टाचार की जांच एडीएम से करवाने का हवाला डीएम पौडी ने दिया है.