
ईवीएम में समस्या होने के कारण मतदान में हुई देरी
गुजरात में पहले चरण 19 जिलों की कुल 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चार बजे तक 49 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है।हालांकि जगह-जगह ईवीएम में खामी होने के कारण मतदान में विलंब हुआ। चुनाव आयोग ने कहा है कि जहां-जहां ईवीएम में समस्या होने के कारण मतदान में देरी हुई है वहां पर रात के दस बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे।
हालांकि चुनाव आयोग ने इस पर एक शर्त भी रखी है। चुनाव आयोग ने कहा कि जहां समय पूरा होने के बाद भी मतदान करने के लिए लोगों की लाइन लगी होगी, वहां ही रात के 10 बजे मतदान किया जा सकेगा। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान के बाद खबर है कि 2 बजे तक 35.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस बीच राज्य में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी का मुद्दा गरमा गया है। खबरों के अनुसार सूरत, पोरबंदर के अलावा कई सीटों पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में दिक्कतें सामने आई हैं। हालांकि इन्हें बदल दिया गया है।
पोरबंदर में अर्जुन मोढ़वाडिया ने ईवीएम को ब्लूटूथ व वाईफाई से कनेक्ट करने का दावा किया है। उन्होंने ईवीएम से सुरक्षित मतदान कराने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम को ब्लूटूथ व वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है। जो गंभीर घटना है। इससे फर्जी मतदान हो सकते है। मोढवाड़िया कहा ईवीएम के वाइफाई से कनेक्ट होने का उनके पास स्क्रीन शॉट भी है ।हालांकि, भावनगर कलेक्टर हर्षद पटेल ने कहा है कि कुछ मशीनों में दिक्कत थी जिन्हें बदल दिया गया है। मतदान शांतिपूर्वक जारी है।
इन दावों को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस हारती है तो ईवीएम को दोष देती है। वो लोग अभी से 18 दिसंबर के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं ताकि हारने पर ईवीएम को दोष दे सकें।इससे पहले कई दिग्गज अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं राज्य के भाजपा अध्यक्ष जीतुभाई वघानी ने भी अपना वोट डाला। इनके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी मतदान करने पहुंचे।
पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही राज्य के भाजपा अध्यक्ष जीतु भाई वघानी अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान के बाद जीतुभाई ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर ईवीएम मशीन बंद होने के मामले सामने आए हैं। लोगों के हंगामें के बाद चुनाव ने तुरंत ही ईवीएम बदलने की व्यवस्था की है।