उत्तराखंड के चीनी मिलों को 700 करोड़ की सौगात
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह देहरादून से रवाना होने से पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने बीजेपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। साथ ही राज्य में सहकारी चीनी मिलों को बेहतर बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये दिए जाने की बात कही।
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इन दो दिनों में राधामोहन सिंह ने राज्य को कई सौगात दी। केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन ने जहां एक तरफ राज्य मे कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और राज्य मे कृषि को बेहतर बनाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है उसका जायजा लिया तो वहीं जाते-जाते राज्य में सहकारी चीनी मिलों के हालात सुधारने के लिए मदद दिए जाने की बात भी कही। राधामोहन ने कहा कि राज्य मे पांच सहकारी चीनी मिल है जिनके हालात बहुत ज्यादा अच्छे नही हैं इसलिए इन चीनी मिलों को केन्द्र की ओर से मदद की दरकार है, लिहाजा उन्होंने राज्य की ओर से प्रस्ताव मांगा है और जल्द ही इन चीनी मिलों को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए 700 करोड रूपये दिये जाने की बात कही। ताकि सभी चीनी मिल ज्यादा अच्छे तरीके से काम कर सके।
राज्य मे सहकारी चीनी मिलों मे से एक मिल सिर्फ इस कारण से बंद हो चुकी है क्योंकि उसे सरकार की ओर से समय पर मदद नहीं मिल सकी। बाकी की पांच चीनी मिलों के ऐसे हालात न हो इसके लिए बेहद जरूरी है कि इन चीनी मिलों पर सरकार ध्यान दे। ऐसे मे केन्द्र सरकार की ओर से 700 करोड़ की ये मदद इन चीनी मिलों को नया जीवन देगी। इन चीनी मिलों से हजारो किसानों के घर चलते हैं ऐसे मे राज्य के उन किसानों के लिए ये केन्द्र की बडी सौगात है।