
उत्तराखंड को यूपी से जोड़ने वाला पुल हो रहा क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड को यूपी से जोड़ने वाला कोटावाली का क्षतिग्रस्त पुल अब यात्रियों और परिवहन विभाग के लिए मुसीबत बन गया है एनएचएआई द्वारा इसकी अभी तक मरम्मत न होने के कारण यहां लोगों को जहां एक ओर अधिक किराया देना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर यात्रा में समय भी अधिक लग रहा है।
बरसात के दौरान श्यामपुर क्षेत्र के कोटावाली में स्थित बरसाती नदी में 2 अगस्त को अचानक अधिक पानी आने के कारण इस नदी पर बने पुल के कई पिलर न केवल क्षतिग्रस्त हो गए थे, बल्कि ये पुल हिल भी गया था। जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से भारी वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया था। जिसके चलते अब सबसे ज़्यादा उन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जो बसों द्वारा इस पुल से होकर गुज़रते थे। जहां एक ओर उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है तो वहीं उनका यात्रा में समय भी अधिक जाया हो रहा है।करीब दो माह से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद अभी इस पुल की मरम्मत में 10 माह का समय और लग सकता है। डीएम दीपक रावत का कहना है कि एहतियात के तौर पर इस पुल से भरी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गयी है। पुल के नीचे से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया है।कोटावाली के इस क्षतिग्रस्त हुए पुल ने उस एजेंसी पर सवालिया निशान लगा दिया है। जिसने इसका निर्माण किया था। हरिद्वार में कई ऐसे पुल हैं, जो पिछले 150 साल से मजबूती से खड़े हुए हैं और कोटावाली का ये पुल डेढ़ दशक भी ठीक से नहीं चल पाया।