अवैध मदरसाउत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिकहरिद्वार
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर एक्शन जारी….. हरिद्वार में 14 मदरसों पर जड़े ताले
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सरकार की कार्रवाई जारी है, वहीं शासन के आदेश पर लक्सर क्षेत्र में भी प्रशासन मदरसों की जांच कर रहा है और हरिद्वार व लक्सर में अब तक 14 मदरसों पर प्रशासन ने ताले जड़ दिए हैं। इसी क्रम में बीते मंगलवार को हरिद्वार और लक्सर तहसील क्षेत्र में आठ मदरसों को सील किया गया, जबकी मदरसा संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर एक्शन जारी
उत्तराखंड में अवैध मदरसों का संचालन करना संचालकों के लिए नामुमकिन बनता जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार प्रशासन अवैध मदरसों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे मदरसों पर ताले जड़ रहा है जिनके पास न तो संचालन करने के कोई अनुमति है और न ही मदरसों की स्थापना की मान्यता के सरकारी दस्तावेज। इसी क्रम में बीते मंगलवार को प्रशासन ने हरिद्वार और लक्सर क्षेत्र में भी बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल मदरसों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 14 मदरसों पर पूर्णत: ताले ठोंक दिए हैं। इन मदरसा संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए। इन मदरसा संचालकों को कहा गया है कि मदरसा तभी संचालित होगा जब सरकार की ओर से मानकों को पूरा करेंगे और विधिवत रूप से पंजीकरण करेंगे।हरिद्वार में 14 मदरसों पर जड़े ताले
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार तहसील में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को नवोदय नगर, सलेमपुर, रादूपुर, गोविंदपुर में पांच मदरसों के अवैध रुप से संचालन की जानकारी प्राप्त हुई , जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालत ये रही कि कोई भी मदरसा संचालक अपने मदरसे के वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सका, लिहाजा तहसीलदार प्रियंका रानी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक के बाद एक मदरसा के सील करने की कार्रवाई की। साथ ही सभी को नोटिस भी जारी किया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)