covid-19उत्तराखंडउत्तराखंड स्वास्थ्य विभागदेहरादूनबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य
उत्तराखंड में कोरोना की मार, राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का वार…..स्वास्थ्य विभाग पूर्णत है तैयार
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, आय दिन उत्तराखंड में कोरोना और डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अभी तक कुल 98 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से 80 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य नोडल अधिकारी का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी और अन्य गंभीर बिमारीयों से निपटने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूर्णत: सतर्क है, और सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। वहीं राजधानी में डेंगू का एक और मामला मिला है जिससे सक्रिय मामलों की संख्या सात हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोना की मार
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, आय दिन उत्तराखंड में कोरोना और डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल, बीते शनिवार को प्रदेश में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि इन तीनों मरीजों में से किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं तीनों मरीजों की स्थिति सामान्य है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह बताते हैं कि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना से ग्रसित कुल 98 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं इन 98 मरीजों में से 83 स्थानीय तथा 15 बाहरी राज्यों से आए हुए राज्यों के लोग हैं। जबकि स्थानीय स्तर पर आए 83 मामलों में से 80 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है और फिलहाल तीन एक्टिव केस हैं जिनमें कोरोना के सामान्य से लक्षण मौजूद हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी और अन्य गंभीर बिमारीयों से निपटने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूर्णत: सतर्क है, और सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का वार
राजधानी देहरादून में मानसूनी सत्र में जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या पहले ही कम नहीं थीं कि अब राजधानी में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश की राजधानी में डेंगू अपने पैर पसारने लगा है, इसी क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में डेंगू से ग्रसित एक मरीज सामने आया है। आपको बता दें कि मरीज को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताते चलें कि अभी तक जिले में डेंगू से ग्रसित कुल 156 मामले दर्ज हुए हैं। इन 156 मामलों में 80 मामले राजधानी देहरादून से हैं जबकि शेष 76 अन्य जगहों से हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में राजधानी में मात्र 7 ही एक्टिव केस हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू के नियंत्रण की दिशा में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की टीमें युद्ध स्तर पर अपना कार्य कर रही हैं। इस क्रम में बीते शनिवार को भी आशा बहनों संग डेंगू वालंटियर ने 11342 घरो का सर्वे किया, जिनमें से हैरतंगेज स्तर पर 117 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिला है। वहीं तकरीबन 80855 कंटेनरों की जांच करने के बाद तकरीबन 150 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा प्राप्त हुआ, जिसे टीम ने फौरन नष्ट कर दिया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)