उत्तराखंडउत्तराखंड स्वास्थ्य विभागपॉजीटिव न्यूजराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तराखंड में बढ़ेगी स्वास्थ्य शिक्षा और विकास कार्यों रफ्तार…..स्वास्थ्य मंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता के साथ अन्य विभागों तथा जनपद के अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पारित गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जन सेवा एवं विकास को समयबद्ध रूप से पूरा करना है।

उत्तराखंड में बढ़ेगी स्वास्थ्य शिक्षा और विकास कार्यों रफ्तार

    उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता के साथ अन्य विभागों तथा जनपद के अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पारित गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जन सेवा एवं विकास को समयबद्ध रूप से पूरा करना है। बैठक के दौरान डॉ रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी चिकित्सकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 4000 नर्सों और 2000 चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है। जबकि इसी माह के अंत तक 280 और चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती करना है। ताकि ग्राम इन क्षेत्रों में भी समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा के पुराने वाहनों को जल्द बदल जाएगा। नई एंबुलेंस भेजने के साथ ही सभी एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा हर जिले में पांच अतिरिक्त एंबुलेंस भी रखी जाएंगी। कहा कि जनपद में आयुष्मान योजना के तहत आप तक एक लाख लोगों का निशुल्क इलाज हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां चिकित्सकों और नर्सों के साथ टेक्नीशियन की शत प्रतिशत तैनाती की जा चुकी है पौड़ी अस्पताल में 25 वार्ड बाय की तैनाती शीघ्र की जाएगी। आज के अनुसार डॉ धन सिंह रावत ने कहा की प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी एक से नौ बच्चों पर एक शिक्षक, 9 से 30 बच्चों पर दो, 30 से 60 पर 3, 60 से 100 पर चार और 100 से अधिक छात्रों पर पांच शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लस्टर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने-जाने का किराया भी प्रदान किया जाएगा। कहां की प्रदेश में 1500 एलटी शिक्षकों की जल्द तैनाती की जाएगी।            
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button