covid-19उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारउत्तराखंड स्वास्थ्य विभागचारधाम यात्रा 2025देहरादूनबड़ी खबरसामाजिक
उत्तराखंड में बढ़ रही कोविड-19 मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता…..जानिए पूरी खबर
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की चिंताऐं बढ़ा दी हैं। वहीं इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित 7 नए सक्रीय मरीजों की पुष्टि हुई है, चार धाम यात्रा पर श्रदालुओं की भीड़ को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
उत्तराखंड में बढ़ रही कोविड-19 मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की चिंताऐं बढ़ा दी हैं। वहीं इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित 7 नए सक्रीय मरीजों की पुष्टि हुई है, आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इन 7 संक्रमित मरीजों में से तीन मरीज केदारनाथ, बदरीनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा से वापस लौटे हैं, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी सात मरीजों को उनके ही घर पर आइसोलेट किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही उत्तराखंड और चारधाम यात्रा में खासी मुस्तैदी बढ़ा दी है और पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। उत्तराखंड में लगतार मिल रहे मामलों को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता और सक्रियता को बढ़ा दिया है। चार धाम यात्रा पर श्रदालुओं की भीड़ को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सक्रियता
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों समेत CMO, राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को सभी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाइयां,वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड में निगरानी तंत्र को और भी अधिक सुदृढ़ करने व संक्रमण से बचाव करने के लिए उसके उपायों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए भी निर्देशित किया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)