उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटनकैलाश मानसरोवर यात्रापिथौरागढ़बड़ी खबरभूस्खलनसामाजिक
उत्तराखंड में मानसून बढ़ा रहा मुसीबत, मानसरोवर यात्रा का पहला दल फंसा….. जानिए विस्तृत जानकारी
उत्तराखंड में मानसून अपना कहर ढा रहा है, तो वहीं प्रदेश में कैलाश मानसरोवर यात्रा संचालित है। इसी कड़ी में भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ के सीमांत तवाघाट के समीप भूस्खलन होने के कारण टनकपुर-तवाघाट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। लिहाजा इस कारण कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकला पहला दल धारचूला में ही फंस गया है, और अब इस दस्ते का संपर्क चीन सीमा से भी टूट गया है। वहीं मौके पर मार्ग खोलने का कार्य अभी जारी है।
उत्तराखंड में मानसून बढ़ा रहा मुसीबत
उत्तराखंड में मानसून अब खुलकर बरस रहा है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र लगातार हो रही बारिश के कारण संवेदनशील हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कैलाश मानसरोवर यात्रा भी संचालित है। ऐसे में उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। इसी कड़ी में भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ के सीमांत तवाघाट के समीप भूस्खलन होने के कारण टनकपुर-तवाघाट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। लिहाजा इस कारण कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकला पहला दल धारचूला में ही फंस गया है, और अब इस दस्ते का संपर्क चीन सीमा से भी टूट गया है। वहीं मौके पर मार्ग खोलने का कार्य अभी जारी है।मानसरोवर यात्रा का पहला दल फंसा
वहीं माना जा रहा है कि दोनों ओर से लोडर मशीन लगने पर मार्ग तकरीबन चार घंटे में खुल जाएगा, लेकिन अभी तक दोनों ओर से किसी भी प्रकार का मार्ग सफाई कार्य शुरु नहीं हो पाया है। बता दें कि, कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले पहले दल को सुबह 9 बजे गुंजी के लिए रवाना होना था, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण अगले पड़ाव की यात्रा पर विराम लग गया है। वहीं यात्रियों को रं संग्रहालय दिखाया जा रहा है, जैसे ही मार्ग खुल जाएहा उसके बाद यात्रा दल धारचूला से रवाना होगा। सीमांत पिथौरागढ़ में हुए इस भूस्खलन के कारण चीन सीमा समेत दारमा, व्यास, चौदास, पांगला और तल्ला क्षेत्र का संपर्क पूर्णत: कट चुका है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)