उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मानसून सत्र प्रारंभ, इन 11 जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी…..जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मानसून सत्र का आगाज हो चुका है, लगातार हो रही बारिशों के चलते मौसम में नमी है लिहाजा तापमान में भी खासी गिरावट आई है। उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम के अनुसार आज राज्य के 11 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में मानसून सत्र प्रारंभ
उत्तराखंड में मानसून सत्र का आगाज हो चुका है, लगातार हो रही बारिशों के चलते मौसम में नमी है लिहाजा तापमान में भी खासी गिरावट आई है। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है। बीते बुधवार को एक ओर जहां राजधानी देहरादून समेत तमाम अन्य मैदानी इलाकों में बादल पूरी कसर निकाल कर बरसे तो वहीं बाबा केदारनाथ और हेमकुंड साहिब समेत आसपास की चोटियों पर भी हिमपात हुआ। सूरत ए हाल यह है कि लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस की कमी को दर्ज किया जा रहा है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में 1 जून से मानसून सत्रा घोषित कर दिया गया है लिहाजा, ऐसे में राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम को लेकर कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार आज 5 जून को उत्तराखंड के 11 जिलों में वर्षा होने की संभावना है। वहीं इन 11 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं इन जिलों में भारी गरजन के साथ तेज हवाओं के चलने और तेज बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार 6 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त करी है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)