उत्तराखंडदेहरादूनमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम आज बदलेगा मिजाज, तेज हवा और बिजली चमकने का अलर्ट जारी….. जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों के मंडराने के साथ-साथ हल्की बौछारों का क्रम भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मौसम आज बदलेगा मिजाज
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों के मंडराने के साथ-साथ हल्की बौछारों का क्रम भी जारी है। बात करें मैदानी क्षेत्रों की तो आंशिक बादलों के छाने और चटख धूप के खिलने का खेल अभी जारी है,इसी के साथ कहीं-कहीं धूल से भरी आंधी और झक्कड़ लोगों को परेशान कर रही है। बीते शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही घने बादलों ने अपना डेरा जमा लिया, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ हल्की-हल्की बौछारें पड़ने लगीं। । हालांकि, दोपहर में आसमान खुल गया और ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिल गई, दिनभर आंशिक बादल भी मंडराते रहे, जिससे भारी उमस ने हाल-बेहाल किया। इसी के साथ पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना रहा। चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि में झमाझम वर्षा के दौर भी हुए। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी आंशिक बादलों के मंडराने की आशंका है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)