उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम का प्रहार, इन 5 जिलों में हैं वर्षा के आसार….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड मौसम का मिजाज बदला हुआ है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 15 मई को उत्तराखंड के पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय गरजन के साथ बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का प्रहार
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार रुक-रूक कर हो रही बारिश से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बीते काफी दिनों से शुष्क मौसम होने के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है। राजधानी देहरादून समेत रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, दोपहर में ऐसी चिलचिलाती धूप होने लगी है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में मौसम की मार साफ देखी जा सकती है, दिन के साथ-साथ रात में भी उमस बढ़ रही है, हांलांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरूवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 15 मई को उत्तराखंड के पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय गरजन के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड के अन्य जिलों में फिलहाल मौसम के शुष्क रहने की संभावना है, इसी के साथ उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग इन दोनों जिलों में आकाशीय गरजन के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के चलने को लेकर भी मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहने का अनुमान है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)