उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटनचारधाम यात्रा 2025मौसममौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाजी वार, चारधाम यात्रा पर मौसम परिवर्तन असरदार….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम अपनी करवटें लगतार बदल रहा है, लिहाजा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है, तो कहीं-कहीं पर हल्की फुल्की बौछारें भी हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाजी वार
उत्तराखंड में मौसम अपनी करवटें लगतार बदल रहा है, लिहाजा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है, तो कहीं-कहीं पर हल्की फुल्की बौछारें भी हो रही हैं। वहीं राजधानी देहरादून में भी मंगलवार दोपहर तक खासी धूप खिली रही,वहीं दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादलों और धूप की उमस भरी आंख-मिचौनी चलती रही लेकिन बारिश नहीं हुई। इस मौसम की वजह से लोगों के पसीने छूट गए, जबकि आसपास के अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति बरकरार रही। इसी के साथ विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर भी मौसम की करवट का असर देखने को मिल रहा है, चारधाम समेत आसपास के अन्य पर्वतीय इलाकों में भी बादलों का मंडराते नजर आए, तो वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने का मिली। हालांकि चारधाम यात्रा मार्गों पर आंशिक बादलों की आवाजाही से धूप और छांव का खेल चलता रहा, इसी के पूरे साथ उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान भी सामान्य से कुछ अधिक बना हुआ है। वहीं उत्तराखंड के न्यूनतम तापमान में तेजी से खासी वृद्धि भी दर्ज करी जा रही है। आपकों बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी और राजधानी देहरादून का तापमान एक समान हो चुका है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में लगातार मौसम अपने मिजाज को बदल रहा है, जिसे लेकर राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज उत्तराखंड में समान बना रह सकता है। वहीं आज बुधवार को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में कुछ-कुछ जगह हल्की बरसात के आसार हैं, इसके अलावा कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने, गरज के साथ बौछार पड़ने और 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की आशंका है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी वर्षा व तेज हवा चलने के आसार हैं। दून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हल्की वर्षा भी हो सकती है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)