उत्तराखंडपरिवहनपर्यटनबाबा केदारनाथ धाममौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम की करवट ने लौटाई ठंड, केदारनाथ धाम में बर्फबारी से लुढ़का पारा….वर्षा के साथ चलीं तेज हवांए
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के सिलसिले से अप्रैल में ठंड वापस लौट आई है, जिस कारण तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। उत्तरकाशी में भी बारिश का सिलसिला जारी है और मसूरी में भी बारिश हुई है, मौसम में आए बदलाव से अप्रैल में ठंड लौट आई है। बारिश और ओलावृष्टि से राज्यभर पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी हुई।
उत्तराखंड में मौसम की करवट ने लौटाई ठंड
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम में शुष्कता बनी हुई थी, दोपहर को चिलचिलाती धूप से लोगों के पसीने छुटे जा रहे थे। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के सिलसिले से अप्रैल में ठंड वापस लौट आई है, जिस कारण तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते गुरुवार को उत्तराखंड में मौसम ने मिजाजी करवट ली, लिहाजा परिणाम यह हुआ कि उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश से न सिर्फ मौसमी फसलें नष्ट हुईं बल्कि सड़क और परिवहन को भी खासा क्षति पंहुची। वहीं उत्तरकाशी में भी बीते शुक्रवार से मौसम ने अपनी करवट बदली हुई है, शुक्रवार रातभर रुक-रुककर बारिश के बाद शनिवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मसूरी शुक्रवार रात भर बारिश के बाद शनिवार को फिर बारिश हुई।केदारनाथ धाम में बर्फबारी से लुढ़का पारा
उत्तराखंड के बदलते मौसम की दौड़ में पर्वतीय जिलें भी पीछे नहीं हैं, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में भी शुक्रवार और आज शनिवार को बारिश और बर्फबारी ने मौसम को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया। इसी क्रम में केदारनाथ धाम में भी शुक्रवार देर रात्रि से ही बर्फबारी का सिलसिला शुरु हो गया था, जो आज शनिवार को भी दोपहर के बाद तक चलती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसरा केदारनाथ में अबतक 1 फीट तक नई बर्फ जम चुकी है। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बर्फबारी से समूची केदारपुरी ने फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से केदारनाथ में लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू हो रहे पुननिर्माण कार्य फिर अगले कुछ दिन के लिए ठप हो गए हैं। वहीं ताजी बर्फबारी से केदारनाथ में पारा सामान्य से काफी नीचे लुढ़क गया है, वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।वर्षा के साथ चलीं तेज हवांए
उधर चमोली जिले में भी बीते शुक्रवार को धूप खिली रही, हांलांकि दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और कुछ-कुछ स्थानों पर दोपहर तीन बजे के बाद वर्षा व तेज हवाएं चलीं। वर्षा के चलते घरों ,दुकानों में पानी घुसने के साथ ही ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)