उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम के बिदले सूरुर, आज पूरे प्रदेश में बारिश के आसार…..जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में बीते की दिनों से रह-रह कर लगातार वर्षा के दौर जारी हैं, लिहाजा अब प्रदेश के सभी क्षेत्रों में पारा लुढ़क चुका है, लोग भी गर्मी से काफी राहत तो कर ही रहे हैं साथ ही अब ठंडक महसूस कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार आज मंगलवार यानी 3 जून को उत्तराखंड के तकरीबन प्रत्येक जिलें मे बारिश होनें की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम के बदले सुरुर
उत्तराखंड में मौसम के सुरुर बदल चुकें हैं, बीते कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम बरसात में उत्तराखंड में पारा खासा लुढ़का दिया है। उत्तराखंड में बीते की दिनों से रह-रह कर लगातार वर्षा के दौर जारी हैं, लिहाजा अब प्रदेश के सभी क्षेत्रों में पारा लुढ़क चुका है, लोग भी गर्मी से काफी राहत तो कर ही रहे हैं साथ ही अब ठंडक महसूस कर रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में खासी गिरावट भी दर्ज करी जा रही है। प्रदेश के कुछ उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात भी देखा गया है। वहीं राजधानी देहरादून व अन्य समिपवर्ती क्षेत्रों में बीते सोमवार को तड़के सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले नजर आए, जिसके बाद दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश हुई और ढलती शाम के बीच सूर्यदेव ने अपनी झलकियां बिखेरीं।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में 1 जून से मानसूत्र सत्र घोषित कर दिया गया है, वहीं बदलते मौसम में लगातार हो रही बारिश को लेकर राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के अनुसार आज मंगलवार यानी 3 जून को उत्तराखंड के तकरीबन प्रत्येक जिलें मे बारिश होनें की संभावना है। वहीं प्रदेश की राजधानी समेत अन्य पर्वतीय जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। इसके इतर मैदानी इलाकों हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिलों व अल्मोड़ा, चंपावत इन पर्वतीय जिलों में भी कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, गरजन के साथ तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञान केंद्र ने पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में भी आज आंशिक बादलों के छाने के साथ कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं शाम या फिर रात्रि के समय 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बह सकती हैं।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)