उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में लगातार बारिश बढ़ा रही मुश्किलें, पर्वतीय क्षेत्रों में आपदाओं की स्थिति….जानिए क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में लगातार बारिशों का क्रम जारी है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबतें बढ़ाने लगी हैं। मौसम विभाग ने आज बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं देहरादून और नैनीताल में भी गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में लगातार हो रहे भूस्खलन से दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं।
उत्तराखंड में लगातार बारिश बढ़ा रही मुश्किलें
उत्तराखंड में लगातार बारिशों का क्रम जारी है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबतें बढ़ाने लगी हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं, खासकर प्रदेश के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही हैं। वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज करी गई है, वहीं राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी लगातार जारी है, हालांकि कहीं-कहीं पर हल्की-हल्की बौछारें भी पड़ी। बीते शुक्रवार को भी राजधानी के ऊपर सुबह से ही बादलों की चादर रही, जिसके बाद रायपुर, सहस्रधारा रोड, मालसी क्षेत्र में मध्यम बौछारें भी पड़ीं। जबकि, शहर के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादलों के बीच धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि शाम को धूप खिल उठी। दिनभर उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। हालांकि तापमान में बीते दिन की तुलना में मामूली कमी दर्ज की गई।पर्वतीय क्षेत्रों में आपदाओं की स्थिति
उत्तराखंड में मानसून अब खुलकर बरस रहा है लिहाजा, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा की स्थिति पैदा होने लगी हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं, कहीं-कहीं पर तेज बारिश के दौर भी हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानीखेत में 13 मिमी, लैंसडौन में 12 और पांडुकेश्वर में 10 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश पर्वतीय क्षेत्रों में जो संवेदनशील इलाके हैं उनके लिए दिक्कतें पैदा कर रही हैं। अधिकांश पर्यटन स्थलों के मार्ग बाधित हो चुके हैं, बार-बार सड़क पर मलबा आने से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है। संवेदनशील इलाकों में लगातार हो रहे भूस्खलन से दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं।जानिए क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज राजधानी देहरादून समेत नैनीताल में आकाशिय गरजन और चमक के साथ भारी बारिश पड़ने की संभाववा है। वहीं शेष जिलों में भी गर्जन के साथ बौछारें और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बागेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के चारधाम यात्रा मार्गों में बादल छाए रहने और वर्षा होने के भी आसार हैं।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)