
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में होगी एक नयी क्रांति : टीएसआर
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का अहम बयान आया है कि जल्द ही राज्य के सभी महाविद्यालयों में ई-लाइब्रेरी प्रणाली की शुरुआत कि जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि शनिवार को पूरे दिन सचिवालय में चली उच्चशिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं जो उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति लेकर आएँगे। जिनमें से महाविद्यालयों को पेपर-लैस करना अहम फैसला है। वहीं इसके अलावा महाविद्यालयों में प्रोफेसर की भर्ती को लकेर हो रही देरी के चलते उच्च शिक्षा चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया ताकि विद्यार्थीयों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार कि समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं आधारभूत संरचनाओं एवं एकेडमिक केलेंडर पर अब विशेष ध्यान दिया जाएगा।