उत्तराखंड मे हो रहा खून का व्यापार !
प्रदेश में मरीजों को चढने वाले खून की कीमत बढ़ने के बाद अब रक्तदाताओं ने आईएमए ब्लड बैंक को रक्तदान करने से इंकार कर दिया है । रक्तदाताओं का कहना है कि वह जिस समाज सेवा के चलते रक्तदान करते थे वो अब पूरा नहीं हो रहा है इसलिए अब वह रक्तदान नहीं करेंगे,आईएमए ब्लड बैंक रक्त का व्यापार कर रहा है। वहीं जब इस बारे में आईएमए ब्लड बैंक के डायरेक्टर से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि ब्लड टेस्ट की कीमतें बढ़ी इसलिए उन्हें ब्लड यूनिट की कीमत बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है ।खून की कीमत बढ़ने के बाद जहा रक्तदाता इस बात से बेहद खफा नजर आ रहे हैं वहीं स्टेट ब्लड कॉउंसिल के अधिकारियों का कहना है कि ब्लड के रेट बढ़ाने के लिए कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है और अगर ऐसा किसी संस्था ने किया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।