
एनएचपीसी का 43 वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से
चम्पावत जिले के बनबसा मे एनएचपीसी का 43 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें एनएचपीसी परिवार के अलावा चम्पावत के विधायक कैलाश गहतोडी, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, चम्पावत के जिला अधिकारी डा0 अहमद इकबाल, पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु के अलावा जिले के तमाम अधिकारियों ने शिरकत की।
बनबसा के एनएचपीसी ग्राउंड मे जो ये नजारा आप देख रहे है ये कोई शादी विवाह या राजनैतिक पार्टी का कार्यक्रम नही है। ये नजारा है एनएचपीसी के 43 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम का। जिसे एनएचपीसी परिवार ने बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाया जा रहा है। इस प्रोग्राम मे राज्य सरकार के चम्पावत और खटीमा के दो विधायकों के अलावा जिले के तमाम अधिकारियों ने उपस्थित होकर इस परिवार को बधाई दी। समाज मे बेहतर कार्य करने वाले कई लोगो को एनएचपीसी ने सम्मानित किया। एनएचपीसी के महाप्रबंधक ने कहा कि वर्ष 1975 मे भारत सरकार ने एक प्रोजेक्ट देकर हमसे कार्य की शुरुआत करायी थी। लेकिन आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि हम भारत मे ही नही वरन विदेशो मे भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। जिसके लिये भारत सरकार ने हमारी परियोजनाओं को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया है। वही खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश की परिकल्पनाओ को लेकर इस राज्य का गठन किया गया था जिसको साकार करने मे एनएचपीसी बेहतर कार्य कर रही है।