
एफआरआई विश्व पर्यावरण दिवस सेमिनार में पहुँचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देहरादून के एफ़आरआई में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में राज्यपॉल के के पॉल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत सहित भारत सरकार के कई सचिव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस बार एफ़आरआई में पर्यावरण दिवस को मनाने के निर्देश दिए गए थे। एफ़आरआई में पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3 जून से 5 जून तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जन मानस को प्रकृति से जोड़ना था ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में आम जनता की भागीदारी जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद किया जाये। हालाँकि पॉलीथिन को बंद करने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिये इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। वहीं सूबे के राज्यपाल के के पॉल ने कहा कि हमें सतत विकास की ओर बढना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचना चाहिए, नहीं तो उनके लिए पर्यवारण में कुछ नहीं बचेगा।