एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया
नियुक्ति और पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसएसबी गुरिल्ला संगठन से जुड़े गुरिल्लों के आंदोलन को 2700 दिन पूरे हो गये हैं.. गुरिल्ला संगठन के लोग पिछले करीब 10 वर्षों से अनवरत धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओऱ खींचने की कोशिश कर रहे हैं.. लेकिन सरकार की तरफ से शायद कोई उनका सुनने वाला नहीं है.. इस दौरान आंदोलन को 2700 दिन पूरे होने पर गुरिल्लों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की..गुरिल्ला संगठन का कहना है कि देश के 17 राज्यों में गुरिल्ले अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांग केवल पेंशन और वेतन के लिए ही नहीं बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी है..उनका कहना है कि 2002 से जबसे गुरिल्लों को सीमाओं से हटाया गया है तब से सीमाओं पर घुसपैठ की समस्या और बढ गयी है.. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी न की गई तो राज्यस्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा…