ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में ड्रग्स एंव कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ऑल इंडिया आरगेनाइजेशन आॅफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर दवा व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ऑनलाइन दवाओं की बिक्री, रिटेलर के लिए मार्जिन कम किए जाने और ई-पोर्टल पर दवाओं की बिक्री की डिटेल्स अपलोड करने के विरोध में दुकानों के बंद रहने से अस्पतालों में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
देशभर में मेडिकल स्टोर बन्द होने से जहाँ मरीजों को परेशानी का सामना करना पडा वहीं दूर दराज से अस्पतालों में इलाज के लिए दवाई लेने पहुँचे मरीजों को मेडिकल स्टोर बन्द होने के चलते दवाई नही मिल पाने के कारण परेशानी झेलनी पडी। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पेशेंट देखने का काम लगातार चल रहा है, जो मरीज दूर दराज से आ रहे हैं उनके सामने परेशानी ज्यादा आ रही है एवं जो मरीज हमारे पास भर्ती थे उनके लिए हमने पहले से ही दवाई की व्यवस्था की गयी थी। सरकार की गलत नीतियों के कारण कहीं न कहीं आमआदमी को परेशानियाँ झेलनी पड रही है।