
ऑन ड्यूटी आर्मी अफसर को थप्पड़ मारने वाली महिला अरेस्ट
आर्मी अफसर को सरेआम थप्पड़ मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई। घटना 9 सितंबर को साउथ दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में हुई। इस दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने इसका बना लिया। वीडियो वायरल होने और आर्मी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। महिला गुड़गांव की रहने वाली है। आर्मी जेसीओ के साथ मारपीट करने पर लोगों ने सोशल मीडिया में उसे खूब खरी-खोटी सुनाईं।
एडिशनल डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि महिला का नाम स्मृति कालरा (44 साल) है। वह हरियाणा नंबर की सफेद कार से जा रही थी। इसी दौरान आर्मी का एक ट्रक पीछे-पीछे चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला गुस्से से आग बबूला हो गई और उसने कार बीच रोड पर रोक दी। इसके बाद बाहर निकलकर वह आर्मी जवानों के ट्रक के पास पहुंची और कहासुनी के दौरान आर्मी अफसर को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
आर्मी की ओर से बुधवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को स्मृति के गुड़गांव स्थित घर रेड डाली और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाने और ऑन ड्यूटी जवान को गालियां देने की धारा लगाई गईं। पुलिस ने उसकी कार भी सीज की है।