
कब मिलेगा नकदीकरण और ओवर टाइम का पैसा
परिवहन निगम में कर्मचारियों के ओवर टाइम और नकदीकरण के भुगतान न किए जाने का मामला सामने आया है। यह भुगतान पिछले कई सालों से नहीं किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि निगम के अफसर व सरकार को इस संबंध में कई बार पत्र लिखे गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नियमानुसार कर्मचारियों की निगम में सेवा के दौरान अवकाश जमा होने पर नकदीकरण की व्यवस्था है। इसके भुगतान के लिए अब रिटायर कर्मचारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन परिवहन निगम इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा। कर्मचारियों के ओवर टाइम का भी परिवहन निगम पर लगभग करोड़ों रूपए का बकाया है। निगमकर्मी भुगतान को लेकर परिवहन निगम के दफ्तर से लेकर शासन तक परिक्रमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपदा के दौरान एवं नेपाल में आए भूकंप के दौरान निगम की बसों का भुगतान देना भी बाकी है। इसके साथ ही बसों के स्पेयर पार्ट्स, डीजल, टायर आदि का भुगतान भी निगम द्वारा नहीं दिया गया। ओवर टाइम का भुगतान न किये जाने से अब निगमकर्मी निगम प्रबंधन व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। निगम कर्मियों की मानें तो कई बार सरकार व निगम प्रबंधन के समक्ष समस्या रख चुके हैं।
वहीं परिवहन निगम का कहना है कि वह बजट न होने के कारण बकाये का भुगतान नहीं कर पा रहा हैं। निगम में किसी भी योजना का बजट करोड़ से कम नहीं है। नई सरकार ने भी अभी कोई ऐसा ठोस फैसला नहीं लिया है जिससे निगमकर्मियों में राहत की आस जगे। निगम के अफसर और सरकार सब जानते हैं। लेकिन, किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। निगम से लेकर शासन तक सब जगह बात कर ली गई है। बकाया भुगतान की तो सिर्फ उम्मीद ही कर सकते हैं.