
कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर खड़े किए सवाल
हरिद्वार में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की नीतियों और कई मुद्दों पर लगातार भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सरकार पर सवाल खड़े करने का सिलसिला जारी है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अम्बरीश कुमार ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर जुबानी हमला किया। अम्बरीश कुमार का कहना है कि बरसात के मौसम में सम्पूर्ण हरिद्वार शहर को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए मंत्री जी ने आज तक कुछ नहीं किया है।
अभी तीन दिन पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देशो पर मेयर मनोज गर्ग ने बरसात के समय बीएचईएल की ओर से आने वाले पानी की समस्या को देखते हुए योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया था और योजना बनाकर जल्द ही इसके निदान की संस्तुति की थी। अमरीश कुमार ने शहरी विकास मंत्री की इस योजना पर सवाल खड़े किये है और आरोप लगाया कि शहर को जलभराव से बचाने के लिए जो योजना बनाई गई है वोअव्यवहारिक है अमरीश कुमार ने कहा की यह योजना आगामी नगर निगम चुनावों में लाभ लेने के लिए जनता के सामने लाई जा रही है कांग्रेसी नेताओं ने नगर निगम की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए।