कांग्रेस को चाहिए विधानसभा उपाध्यक्ष का पद
विधानसभा में स्पीकर का ऐलान होने के बाद बीजेपी डिप्टी स्पीकर को बनाने को लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है, डिप्टी स्पीकर के लिए अल्मोड़ा से बीजेपी विधायक के रघुनाथ सिंह चौहान का नाम सबसे आगे चल रहा है, हालांकि बीजेपी की और से इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है, वहीं इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने डिप्टी स्पीकर का पद कांग्रेस को दिए जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि बीजेपी संसदीय परंपरा का पालन नहीं कर रही है, ये पद कांग्रेस को मिलना चाहिए. वर्ष 2008 में बीजेपी की विजया बडथ्वाल राज्य की पहली विधानसभा उपाध्यक्ष बनी थीं. राज्य गठन के पश्चात अंतरिम विधानसभा और प्रथम निर्वाचित विधानसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष पद खाली रहा था जबकि तीसरी विधानसभा (2012-17) में कांग्रेस के अनुसूया प्रसाद मैखुरी इस पद पर रहे थे.