
कार्बेट का दीदार हुआ महंगा
कार्बेट नेशनल पार्क का दीदार अब और महंगा हो गया है। पार्क प्रशासन ने पार्क में जाने वाली जिप्सियों के किराये में बढोत्तरी कर दी है। पार्क में अब तक दिवसीय भ्रमण में जो जिप्सी बिजरानी जोन 1600 रुपये में जाती थी अब उसका किराया 2000 रुपये होगा। झिरना, ढेला और दुर्गादेवी के लिए पहले जिप्सी के लिए पर्यटकों को 1750 रुपये देने पडते थे, अब इन जोनों में दिवसीय भ्रमण हेतु सैलानियों को 2200 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह रात्रि विश्राम के लिए ढिकाला में जहां पहले एक दिन के लिए 3800 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब यह राशि बढाकर 4800 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही रात्रि विश्राम के लिए गैरल, सुल्तान, सर्पदुली में एक दिन का जिप्सी किराया 5200 रुपये होगा। जबकि बिजरानी के लिए 3800 रुपये होगा। इसी तरह से हर जोन में करीब 18 से 19 प्रतिशत जिप्सी किरायों में वृद्धि की गई है। पार्क प्रशासन की यदि माने तो जिप्सियों का किराया वर्ष 2013 के बाद नही बढाया गया था। बढती महंगाई के चलते उन पर इसे बढाने का दबाव जिप्सी स्वामियों द्वारा डाला जा रहा था। इसलिये चार साल बाद इसे बढाया गया है।