
कावड़ियों के लिए लगाया गया कावड़ बाजार बदहाल अवस्था में
कावड़ मेला शुरू होने में अब दो दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की तैयारियां हवा – हवाई नज़र आ रही हैं। कावड़ियों के लिए लगाया गया कावड़ बाजार बदहाल अवस्था मे हैं। लाखों रुपया किराया लेने के बावजूद कावड़ बाज़ार पानी और कीचड़ में डूबा है और वहीं अभी तक बिजली, पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ये सभी अव्यवस्थाएं शहर के मेयर को अभी तक नज़र नहीं आ रही है।
आपको बता दें कि यहाँ पर निगम ने करीब 150 दुकानें 24 हज़ार रुपये प्रति दुकान पर कर लगाया है। लेकिन पैसा लेने के बाद भी अभी तक न तो क्षेत्र की साफ- सफाई हुई है और न ही बिजली पानी की व्यवस्था की गई है। यहां दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि पैसा लेने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दुकानदार का कहना है कि वे आगे से कोई भी दुकान नहीं लेगें।
कावड़ मेले में कावड़ बाज़ार की अहम भूमिका रहती है। लेकिन बाजार की ऐसी हालत में दुकानदारों के साथ – साथ कावड़ियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर बार निगम व्यवस्थाएं सुधारने की बात करता है , लेकिन व्यवस्थाएं सिर्फ दावों तक ही सिमट कर रह जाती हैं।