किडनी प्रकरण पर दी मंत्री रेखा आर्य ने ये सफाई
प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने अपने पति पर लगे किडनी चोरी के इल्ज़ाम को पूरी तरह से एक राजनीतिक षड्यंत्र क़रार दिया है। आपको बता दें हाल ही में गिरधारी के नौकर नरेश चंद्र गंगवार ने साहू पर ज़बरन किडनी डोनेट कराने का आरोप लगाया था । इसी कड़ी में केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इस पर पुख्ता जांच की जाने की बात कही है और अगर सभी आरोप साबित होते हैं तो उचित धाराओं के हिसाब से आरोपी को सज़ा मिलनी चाहिए।
बढ़ गईं गिरधारी साहू की मुश्किलें
वहीं नौकर की किडनी निकलवाकर दूसरी पत्नी को लगाने के आरोप में घिरे महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की परेशानी अब बढ़ती दिख रही है। हल्द्वानी पुलिस ने पीड़ित पक्ष के साथ-साथ गिरधारी लाल साहू को भी बयान के लिए तलब किया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।
पीड़ित ने दी थी लिखित तहरीर
बताते चलें कि गिरधारी लाल साहू के खिलाफ धोखाधड़ी से किडनी निकालने का मामला तब सामने आया जब पीड़ित ने एसएसपी नैनीताल को एक दिन पूर्व लिखित तहरीर सौंपी। बरेली के ग्राम जशनपुर, थाना शेरगढ़ निवासी नरेश गंगवार के इस पत्र से प्रशासन एवं शासन स्तर पर भी हड़कंप मचा हुआ है। साहू के यहां सुपरवाइजर रहे नरेश ने सीधा आरोप लगाया है कि साहू ने धोखे में रखते हुए श्रीलंका ले जाकर उसकी किडनी निकलवा ली।