कूड़े के पहाड़ ने ली 2 लोगों की जान
दिल्ली के गाजीपुर में कूड़ा का पहाड़ ढहने से हुई 2 लोगों की मौत के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को ईडीएमसी और एनएचएआई के अफसरों के साथ मीटिंग की। एलजी ने गाजीपुर में कूड़ा फेंकने पर फौरन रोक लगाने का ऑर्डर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जगह भस्वला लैंडफिल साइट का इस्तेमाल किया जाए। अफसरों ने 2 साल के अंदर लैंडफिल साइट को पूरी तरह हटाने का भरोसा दिया है। दूसरी ओर, हादसे में मारे गए लोगों को नगर निगम एक-एक लाख का मुआवजा देगी। दिल्ली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। बता दें कि शुक्रवार को 60 मीटर ऊंचे कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढहकर रोड पर आ गया। इसकी चपेट में कार समेत 5 गाड़ियां आ गई थीं मीटिंग में एलजी बैजल ने कहा कि लैंडफिल साइट में कूड़ा डालने पर फौरन रोक लगाई जाए और इसके पास से गुजरने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट करें। ताकि आगे ऐसा कोई हादसा नहीं हो। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा कि सॉलिड वेस्ट तैयार करने के लिए अथॉरिटी गाजीपुर साइट से नवंबर में कूड़ा उठाने का काम शुरू करेगी। अगले दो साल के अंदर लैंडफिल साइट को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।