
केदारनाथ के लिए हैलीकाप्टर सेवा शुरू, फ़िलहाल 5 ऑपरेटरों को अनुमति
सरकार ने केदारनाथ में हैली सेवाओं के संचालन को 14 कंपनियों का चयन कर अंतिम सूची मंजूरी के लिए डीजीसीए को भेजी दी थी, जिसके बाद रविवार को डीजीसीए की टीम ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद 14 में से पांच आपरेटरों को सोमवार से उड़ान शुरू करने की अनुमति दे दी है.केदारनाथ हैली सेवा को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी न मिलने से अबतक 14 हजार यात्री अपनी केदारनाथ यात्रा की बुकिंग को कैंसल करा चुके हैं, इससे हैली सेवा कंपनियों के साथ बदरीकेदार मंदिर समीति को भी तगड़ा झटका लगा है. सरकार ने भी बुंकिग कैंसल होने को लेकर चिंता चाहिर की है, केदारनाथ धाम के कपाट 3 मई को खुल गए हैं, पर अभी तक यात्रियों के केदारधाम में जाने के लिए हैली सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. सरकार ने केदारनाथ में हैली सेवाओं के संचालन को 14 कंपनियों का चयन कर अंतिम सूची मंजूरी के लिए डीजीसीए को भेजी दी थी, जिसके बाद रविवार को डीजीसीए की टीम ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद 14 में से पांच आपरेटरों को सोमवार से उड़ान शुरू करने की अनुमति दे दी है, वहीं इस पर सीएम त्रिवेंद सिंह रावत का कहना है कि इस बारे में डीजीसीए से बात की जा रही है, कि अन्य कंपनियों की सर्विस भी चालू की जाए.सोमवार को डीजीसीए की 6 सदस्यीय टीम अन्य हैली सर्विस ऑपरेटर का भी निरीक्षण करेगी, जिसके बाद वो अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी, उम्मीद की जा रही है कि बाकी हैली कंपनियों को भी मंगलवार से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की अनुमति मिल सकती है. हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की अनुमति अनिवार्य है गौरतलब है कि डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर सेवा की शर्तो में बदलाव किए जाने की वजह से अनुमति देने से इनकार कर दिया था.