कॉर्बेट नॅशनल पार्क के सर्पदुली रेंज में शनिवार को एक बाघ का शव बरामद हुआ है। बाघ के शव बरामद होने की सूचना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।आनन् फानन में पार्क के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह शव आज वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिला। यह मौत सेही के कांटे से घायल होने के चलते हुई है। मौत के विस्तृत कारणों के लिए बाघ का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस बाघ की उम्र करीब 4 -5 साल बताई जा रही है। यह शव भी 6 -7 दिन पुराना बतया जा रहा है। कॉर्बेट और उसके आस पास के क्षेत्र में यह इस साल के ११ वें बाघ की मौत है।