
क्षेत्र पंचायत बैठक का ब्लाक कोटाबाग के प्रधानों ने बहिष्कार करते हुए की नारेबाजी
करकोटाबाग में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक का ब्लाक कोटाबाग के सभी प्रधानों ने बहिष्कार करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। बैठक में पहुंचे जिले के डीएम दीपेंद्र चौधरी सीडीओ प्रकाश चंद्र के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्राम सभाओं को विकास के लिए मिलने वाली धन राशि से कटौती कर दी गयी है। जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोशित प्रधानों ने बैठक को नहीं चलने दिया। बैठक में मौजूद डीएम व सीडीओ ने प्रधानों को समझाया कि ये सरकार स्तर का मामला है वे सरकार से मांग करें तथा उनके ज्ञापन को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए डीएम ने प्रधानों से शांत होकर बैठने को कहा । लेकिन आक्रोशित प्रधान बैठक हॉल से बाहर जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। डीएम चौधरी ने कहा कि जनता की समस्या को नजर अंदाज करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर गांव की समस्या को परखें तथा तत्काल उनका निस्तारण करें।
आक्रोशित प्रधानों का कहना था कि राज्य वित्त में कटौती कर प्रधानों से विकास का हक छीना जा रहा है। अगर इस राज्य वित्त कटौती की योजना को तत्काल बंद न किया गया तो सभी प्रधानों ने सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने की भी चेतावनी दी।