उत्तराखंडउधमसिंह नगरक्राइमबड़ी खबरसामाजिक

खटीमा में फर्जी एसएसबी जवान ने युवती से सगाई के बाद 2.77 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

खटीमा में युवक ने खुद को एसएसबी जवान बताकर युवती से सगाई और संबंध बनाते हुए 2.77 लाख रुपये की ठगी की। कोर्ट के आदेश पर आरोपी और परिवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

खटीमा में फर्जी एसएसबी जवान का बड़ा फर्जीवाड़ा

खटीमा में एक युवक ने फर्जी एसएसबी जवान बनकर युवती के साथ सगाई के बाद न केवल रिश्ते बनाए बल्कि युवती और उसके परिवार से 2.77 लाख रुपये भी ठग लिए। आरोपी ने स्वयं को एसएसबी का कर्मचारी बताते हुए कूटरचित फोटो दिखाकर विश्वास जीतने की कोशिश की और शादी का दबाव भी बनाया। माता-पिता के मना करने पर भी आरोपी ने लगातार संपर्क बनाए रखा और आखिरकार सितंबर 2022 में सगाई कराई। इसके बाद आरोपी ने बहाना बनाकर नेटवर्क फेल और ड्यूटी पर होने की बात कहकर गूगल-पे द्वारा रुपये मंगवाए। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।  

शादी का झांसा देकर किशोरी से ठगी और दुष्कर्म

खटीमा में एक युवक ने खुद को एसएसबी जवान बताकर युवती से सगाई करने के बाद शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए और नैनीताल ले जाकर होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने नौकरी से सस्पेंड होने, खाता सीज होने और जुर्माना भरने के नाम पर युवती से 3 लाख रुपये मांगे, जिसमें से उसने उधार लेकर 2 लाख रुपये दे दिए। बाद में जब परिजनों को संदेह हुआ तो एसएसबी कैम्प में पड़ताल करने पर सच सामने आ गया कि युवक एसएसबी में कार्यरत नहीं है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी और परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button