
गंगा गाय महिला डेरी योजना अन्तर्गत 40 हजार के चेक किए वितरित
बीजेपी ने प्रदेश में अपनी सरकार बनते ही 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने की बात कही थी, इस कथनी पर प्रदेश सरकार कहीं ना कहीं आगे बढ़ती नज़र आ रही है। आपको बता दें डेरी विभाग विकास ने गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंदर आने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की महिला लाभार्थियों को दुधारू गाय और गाय खरीदने के लिये 40 -40 हज़ार के चेक वितरित किये हैं।
आपको बता दें 14 वें और 15 वें सामान्य निकाय अधिवेशन के मौके पर उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन ने गंगा गाय महिला डेरी योजना के अंदर आने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की फिलहाल 5 महिला लाभार्थियों को 40-40 हज़ार के चेक दिए हैं। आपको मालूम हो 40 हज़ार की इस राशि में से 20 हज़ार रूपये सरकार की तरफ़ से अनुदान राशि के रूप में छूट के तौर पर दिया गया है जबकि बची हुई 20 हज़ार की धन राशि महिला किसानों को 3 साल के अंदर 650 रूपये की किश्त में चुकानी होगी। इन सबके अलावा बकाया राशि को सरकारी डेरी पर दूध दे कर भी पैसों को भुगतान किया जा सकता है। महिला किसानों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार का ये एक बेहतर रास्ता है।
प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिन रात एक करती नज़र आ रही है ये ही वजह है कि पुरुष किसानों के अलावा प्रदेश सरकार महिला किसानों के बारे में बड़ी ही सजगता से सोच रही है साथ ही उनके आर्थिक उत्थान के लिए ज़रूरी क़दम भी उठा रही है। गौरतलब है कि राजधानी देहरादून के किसान भवन में आयोजित डेरी विकास विभाग के एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री ने शिरकत की और किसानों के लिए सरकार की सोच को भी बयान किया। प्रदेश सरकार की मानें तो गंगा गाय महिला डेयरी योजना के तहत साल के आख़िर तक 1040 महिलाओं को लाभान्वित करने का सरकार का लक्ष्य है। हालांकि अभी सिर्फ 5 महिलाओं को ही इसका लाभ मिल पाया है।