गंगा नदी के किनारे बसे शहरों में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल संसाधन भारत सरकार द्वारा 16 से 31 मार्च तक नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी के किनारे बसे शहरों पर गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों लोग जुड़ रहे है और गंगा के महत्व के बारे में जानकारी ले रहे हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश के गंगा घाट पर भी गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और ड्राइंग के जरिये लोगों को स्वच्छ गंगा का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशी अग्रवाल ने बताया कि नमामि गंगे के तहत हर जन को गंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि मैली होती गंगा को साफ़ और स्वच्छ बनाया जा सके. इस अभियान के तहत गंगा घाटों को साफ़ रखने के उद्देश्य के साथ यहाँ रैली भी निकली गई और साथ ही साथ गंगा के घाटों पर सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें हर कोई साथ देता नजर आया. यही नहीं ऋषिकेष में तीन दिनों तक चलने वाले इस गंगा स्वच्छता पखवाड़े में नुक्कड़ नाटक, रैलियों और चित्रकला के जरिये लोगों को गंगा के प्रति जागरूक किया जायेगा. साथ ही नमामि गंगे परियोजना के तहत घाटों के सौन्दर्यकरण पर भी जोर दिया जा रहा है जिसके तहत घाटों की साफ़ सफाई से लेकर गंगा किनारे वृक्षारोपण तक के कार्य किए जाएंगे.