
गदरपुर के सरोवर नगर गांव में आज गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से गौ मांस बरामद किया मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने कहा गोवंश संरक्षण सपोर्ट टीम ने सरोवर नगर गांव में छापेमारी की है जिसमें गदरपुर की स्थानीय पुलिस ने सहयोग किया है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक से हड़कंप
सरवर नगर गांव से एक व्यक्ति घर से गौ मांस पशु काटने के औजार तोलने का कांटा बरामद किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं गदरपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर झा ने कहा कि आज उनके द्वारा सरोवर नगर गांव में मांस की जांच की गई है जो प्रथम दृष्टया गौ मांस लग रहा है मृत जानवर की खाल से और उसके सिर के हिस्से की पहचान कर गौ मांस की पुष्टि हो रही है ज्यादा जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में यह मांस भेजा जा रहा है।