
गैरसैंण सत्र में अनुपूरक बजट पास
उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैंण सत्र में पहले दिन अनुपूरक बजट पास किया गया.इस बजट की खास बातें हैं:
अनुपूरक बजट के लिए 3015.7381 करोड़ रूपये का किया गया प्रावधान
राजस्व मद में 2170.1314 करोड़ रूपये का प्रावधान
पूंजीगत मद में 845.6067 करोड़ रूपये का प्रावधान
वेतन मद में 388.6493 करोड़ रुपये की व्यवस्था
पेंशनादि मदों में 700.7721 करोड़ रुपये की व्यवस्था
गैरसैंण में विधानसभा भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था
साईबर क्राइम की रोकथाम के लिए 1.48 करोड़ रुपये की व्यवस्था
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली में 6.6229 करोड़ रुपये की व्यवस्था
छात्र पुलिस कैडेट योजना के लिए धनराशि की व्यवस्था
ग्रामीण युवाओं के खेल प्रोत्साहन के लिए 8.7142 करोड़ रुपये की व्यवस्था
आशा कार्यकत्रियों को वार्षिक प्रोत्साहन भत्ते के लिए 33 करोड़ रुपये की व्यवस्था
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 107 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था
स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत 70 करोड़ रुपये की व्यवस्था
आकाशवाणी और दूरदर्शन हेतु भूमि के लिए 6.92 करोड़ रुपये की व्यवस्था
निर्भया फण्ड, निर्भया योजना के लिए धनराशि की व्यवस्था
किसानों के बकाया मूल्य भुगतान के लिए 95 करोड़ रुपये की व्यवस्था
सहकारी सहभागिता योजना के लिए 22 करोड़ रुपये की व्यवस्था
नाबार्ड पोषित योजनान्तर्गत 25 करोड रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था
मार्गों और पुलियों के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था
तहसील और ब्लाक स्तर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग की सुविधा के लिए 1.36 करोड़ रुपये की व्यवस्था
मुजफ्फरनगर- रुड़की रेललाइन निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये की व्यवस्था
गरीब परिवारों को रसोई गैस पर अनुदान के लिए 2 करोड़ रुपये की व्यवस्था
FIS रेस 2018 के लिए 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था